अयोध्या की विवादित भूमि बौद्धों की है, न कि मुसलमानों अथवा हिन्दुओं की। महान चीनी यात्री ह्नेनसांग एवं फाह्यान ने इसकी पुष्टि की। बाबरी मस्जिद के निर्माण में जिन खंभों का इस्तेमाल हुआ है, वे वाराणसी के सारनाथ बौद्ध मंदिर से मिलते हैं। हाई कोर्ट का निर्णय गलत है। डॉ0 उदित राज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं। यदि आप सहयोग करना चाहते हैं तो हमसे दूरभाष संख्या 011-23354841, 9899382211 पर सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment